Jamshedpur news. एमजीएम के नये व पुराने अस्पताल में टीकाकरण बंद
अगर टीका वाले फ्रीज को चालू नहीं किया गया तो इसमें रखा टीका खराब हो जायेगा
Jamshedpur news.
साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल को डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बने नये अस्पताल में शिफ्ट करने के चक्कर में अस्पताल में चल रहे टीकाकरण केंद्र बंद हो गया है. इसके कारण अपने बच्चे को टीका लगवाने आये लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शुक्रवार को टीकाकरण केंद्र को पुराने अस्पताल से नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं नये अस्पताल में रूम नहीं मिलने के कारण उन लोगों को सामान रखने में काफी परेशानी हो रही थी. कर्मचारियों ने बताया कि पुराने अस्पताल से टीका व अन्य सामान को लेकर नये अस्पताल आ गये हैं. यहां रखने के लिए रूम नहीं मिल रहा है. अगर टीका वाले फ्रीज को चालू नहीं किया गया तो इसमें रखा टीका खराब हो जायेगा. पहले हम लोगों को दो रूम दिया गया था, लेकिन उसको भी गायनिक विभाग द्वारा ले लिया गया. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अस्पताल में अधीक्षक डॉ आर के मंधान व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी को दी. उसके बाद उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने उन लोगों को एक रूम दिलाया गया. उसके फ्रीज व अन्य सामान को रखकर चालू किया गया. उपाधीक्षक ने कहा कि पहले अपने सामान को रखें उसके बाद और रूम दिया जायेगा, ताकि टीका लेने आने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
