अंडर-16 : हजारीबाग ने जमशेदपुर को 54 रनों से हराया

मेजबान हजारीबाग की टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच जमशेदपुर को 54 रन से हराया.

By Prabhat Khabar Print | April 17, 2024 7:21 PM

जमशेदपुर. मेजबान हजारीबाग की टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच जमशेदपुर को 54 रन से हराया. हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर दस विकेट पर 184 रन बनाये. अमनीष कुमार ने 41 व शिवम कुमार ने 33 रन बनाये. जमशेदपुर के शिवम मुखी ने चार विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर की टीम 35.4 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी. अक्षित कुमार ने चार व अनमीष ने दो विकेट लिये. अक्षित को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Next Article

Exit mobile version