Jamshedpur News : गोविंदपुर में चोर गिरोह के दो-तीन सदस्य पकड़ाये

Jamshedpur News : गोविंदपुर पुलिस ने चोर गिरोह के दो-तीन सदस्यों को पकड़ा है. सभी से पुलिस चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

By RAJESH SINGH | November 17, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

गोविंदपुर पुलिस ने चोर गिरोह के दो-तीन सदस्यों को पकड़ा है. सभी से पुलिस चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द पुलिस चोर गिरोह का उद्धभेदन करने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आजादनगर के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह चोरी के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है. संभवत: सभी ने मिलकर किसी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है