Jamshedpur News : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बैटल डांस व पीएम के सामने परेड में शामिल होंगे शहर के दो छात्र
पूर्वी सिंहभूम के दो एनसीसी कैडेट का चयन आरडीसी (रिपब्लिक डे कैंप) के लिए हुआ है. साकची के आलोक कुमार व घाटशिला के गोपालपुर गांव निवासी देव ऋषि आरडीसी में शामिल होने दिल्ली पहुंच गये हैं.
साकची गुरु नानक हाइस्कूल और घाटशिला सोना देवी कॉलेज के एक-एक छात्र का आरडीसी में हुआ चयन, दिल्ली पहुंचे
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम के दो एनसीसी कैडेट का चयन आरडीसी (रिपब्लिक डे कैंप) के लिए हुआ है. साकची के आलोक कुमार व घाटशिला के गोपालपुर गांव निवासी देव ऋषि आरडीसी में शामिल होने दिल्ली पहुंच गये हैं. वे अपने ग्रुप में शामिल होकर रिहर्सल कर रहे हैं. साकची गुरु नानक हाइस्कूल के 10वीं के छात्र आलोक का चयन कैंप के लिए हुआ है. आलोक के पिता चंदन कुमार सिंह पुलिस विभाग में हैं, माता पिंकी कुमारी गृहिणी है. आलोक कुमार ग्रुप डांस व बैटल डांस की थीम पर प्रदर्शन करेंगे. ग्रुप डांस में शिव तांडव व बैटल डांस थीम में वे पाटलीपुत्र से पारसनाथ में अपनी भूमिका का प्रदर्शन करेंगे. साकची गुरुनानक स्कूल की एनसीसी कैंप की थर्ड ऑफिसर मोनी कुमारी ने बताया कि आलोक में सीखने की दृढ़ इच्छा शक्ति है. घाटशिला सोना देवी कॉलेज में इंजीनियरिंग के छात्र देव ऋषि का चयन भी आरडीसी के लिए हुआ है. गणतंत्र दिवस की परेड के समापन समारोह के दिन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आयोजित होनेवाली परेड में देव ऋषि शामिल रहेंगे. देव ऋषि की स्कूलिंग संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर से हुई है, जबकि वे घाटशिला कॉलेज से एनसीसी कैंप में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरडीसी में चयन होने से उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. वे इसका श्रेय मां संयुक्ता गांगुली व योगा प्रशिक्षक नानी सारबनी गांगुली को देते हैं, जो उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करती रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
