Jamshedpur news. टाटा स्टील के एलडी 3 टीएससीआर विभाग ने गांव जाकर पहुंचायी मदद

राशन, खाने पीने की वस्तुएं और दवाएं विभाग ने प्रदान की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 20, 2025 8:56 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील एलडी 3 टीएससीआर डिपार्टर्मेंट द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत डिमना फुरीदा महिला ओल्ड एज होम में विजिट किया गया. वहां रह रहे सीनियर सिटीजन से मिलकर उनके बारे में जाना गया और उनके हौसलों की तारीफ की गयी. उनके लिए राशन और खाने पीने की वस्तुएं और दवाएं विभाग द्वारा प्रदान की गयी. विभागीय चीफ ने उनका हाल-चाल जाना और उनके आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया. सभी कर्मचारियों ने भी उनसे मिलकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की और उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर वहां पर विभागीय चीफ रविंद्र विजय संगवाई, कास्टर हेड आलोक कुमार, विनायक कुमार, सुभाष कुमार गुप्ता, विकास कुमार, एलडी 3 के सेफ्टी मैनेजर मोहन कुमार, कास्टर मैनेजर शिवांगी, विभागीय एचआर हर्षदीप बावरा तथा विभागीय कमेटी मेंबर बंशीधर महतो, उमेश सिंह, मृत्युंजय मिश्रा, चंदन कुमार गुप्ता, संजीव समेत विभाग के पुरुष एवं महिला साथी कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है