Jamshedpur news. पांचवें दिन प्रशिक्षुओं ने सीखा 5-ई मॉडल पर पाठ योजना बनाना
विषय विशेषज्ञों ने शिक्षार्थियों द्वारा निर्मित पाठ योजनाओं की जांच की और मार्गदर्शन प्रदान किया

Jamshedpur news.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के इग्नू बीएड प्रोग्राम की कार्यशाला- 1 के पांचवें दिन इग्नू की समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के साथ प्रथम सत्र में चारों सत्र का विषय प्रवेश कराते हुए ‘चिंतनशील डायरी’ और ‘5 – ई मॉडल पर पाठ योजना निर्माण’ पर संक्षेप में प्रकाश डाला. प्रथम और द्वितीय सत्र की संसाधन सेवी रहीं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका डॉ अंजनी कुमारी ने शिक्षार्थियों को ‘चिंतनशील डायरी’ लिखने की बुनियादी जानकारी दी और विद्यालय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों द्वारा किये गये विद्यालयी अवलोकनों पर आधारित उनकी चिंतनशील डायरी लेखन अनुभवों को सुना. प्रथम और द्वितीय सत्र का विषय ‘विद्यालयी प्रशिक्षण- 1 (इंटर्नशिप-1) के दौरान किये गये क्रियाकलापों के प्रतिवेदन और चिंतनशील डायरी का आंकलन’ रहा. सत्र विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों का इस विषय पर मार्गदर्शन और मूल्यांकन किया गया. तृतीय और चतुर्थ सत्र का विषय ‘आभासी परिवेश में पाठ योजनाओं की प्रस्तुति’ रहा. इस सत्र में शिक्षार्थियों ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों पर 5-ई मॉडल आधारित दो – दो पाठ योजनाओं का निर्माण किया. विषय विशेषज्ञों ने शिक्षार्थियों द्वारा निर्मित पाठ योजनाओं की जांच की और अपने मूल्यवान सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया. विषय विशेषज्ञों में अनिल कुमार यादव ने गणित, डॉ त्रिपुरा झा ने हिन्दी साहित्य, नेहा सुरुचि मिंज ने सामाजिक विज्ञान, डॉ. मनोज कुमार ने विज्ञान और डॉ. मोनिका उप्पल ने अंग्रेजी विषय पर शिक्षार्थियों का पाठ योजना निर्माण में मार्गदर्शन किया. कार्यशाला को सफल बनाने में नेहा सुरुचि मिंज, प्रभाकर राव और उपेंद्र शर्मा समेत सभी संसाधन सेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सत्रावसान हुआ. कार्यशाला में शिक्षक, छात्राएं, छात्र, संसाधन सेवी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है