Jamshedpur news. बागबेड़ा में टॉपर प्रतिमा गोराई को सम्मानित किया

बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने आगे की पढ़ाई में एडमिशन में होने वाले खर्च उठाने की घोषणा की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 29, 2025 7:05 PM

Jamshedpur news.

बागबेड़ा गांधीनगर के दांगी समाज भवन में गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर प्रतिमा गोराई को सम्मानित किया गया. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के द्वारा मेडल देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया. महिलाओं ने भी उसे गुलदस्ता व अंगवस्त्र प्रदान किया. इस दौरान बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने आगे की पढ़ाई में एडमिशन में होने वाले खर्च उठाने की घोषणा की. इस अवसर पर रितु सिंह, विनोद राम, दीपक डांगी, मनोरमा देवी, कुसुम रानी, बबीता शर्मा, सरिता कुमारी, श्वेता सिंह, अखिल कुमार, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, मनोज शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है