Jamshedpur News : अपराध नियंत्रण के लिए गली-मोहल्लों में 33 बाइक से गश्त करेंगे टाइगर जवान
Jamshedpur News : शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब टाइगर मोबाइल के पुलिस जवान गली-मोहल्लों में और अधिक सक्रिय रहेंगे.
Jamshedpur News :
शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब टाइगर मोबाइल के पुलिस जवान गली-मोहल्लों में और अधिक सक्रिय रहेंगे. गुरुवार को कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) से एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 बजाज पल्सर बाइकों पर तैनात टाइगर जवानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन नयी बाइकों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. प्रत्येक वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे पुलिस कंट्रोल रूम से 24 घंटे उनकी लोकेशन पर नजर रखी जा सके. किसी भी वारदात की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से नजदीकी बाइक यूनिट को निर्देश देकर कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा हर बाइक में पुलिस सायरन, माइक और विशेष लाइट लगायी गयी है. ताकि रात के अंधेरे में भी पुलिस की मौजूदगी आसानी से दिखायी दे सके और अपराधियों में खौफ बना रहे.इस मौके पर एसएसपी पीयूष पांडे ने टाइगर जवानों को निर्देश दिया कि वे गली-मोहल्लों में होने वाले अवैध कारोबार, अड्डेबाजी और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें. किसी भी तरह की वारदात या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम और संबंधित थाना को दें, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान शहर में चेन छिनतई, चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में टाइगर मोबाइल के जवानों को खास सतर्कता बरतनी होगी. इस अवसर पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
