Jamshedpur news. नये एमजीएम अस्पताल में लगातार मरीजों की हो रही भीड़

अस्पताल में सभी विभाग को मिलाकर मंगलवार को 820 मरीजों का इलाज किया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 17, 2025 7:58 PM

Jamshedpur news.

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगने लगी है. वहीं इसे लेकर प्रतिदिन हंगामा भी हो रहा है. वहीं पुराने अस्पताल में सभी विभाग के ओपीडी बंद हो जाने के कारण वहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को अस्पताल में सभी विभाग को मिलाकर 820 मरीजों का इलाज किया गया. वहीं अस्पताल में होमगार्ड जवानों ने संख्या कम होने के कारण इतने बड़े अस्पताल में परेशानी हो रही है. नये अस्पताल में तीनों शिफ्ट मिलाकर सिर्फ 30 होमगार्ड जवान लगाये गये है. इसमें एक शिफ्ट में सिर्फ 10 होमगार्ड है. उन सभी को रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर सभी वार्ड तक देखना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन लोगों को अस्पताल के अंदर बाहर भी देखना पड़ रहा है.

अस्पताल में गायनिक की इमरजेंसी सेवा शुरू

नये अस्पताल में गायनिक के लिए इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी गयी है. वहां रात में भी गर्भवतियों को भर्ती किया जा रहा है. सोमवार की रात तीन गर्भवतियों को भर्ती किया गया था. वहीं मंगलवार की सुबह से सात गर्भवतियों को भर्ती किया गया. नये अस्पताल में सामान्य प्रसव के साथ सर्जरी भी शुरू कर दी गयी है, ताकि वहां इलाज कराने आने वाली गर्भवतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही सर्जरी व मेडिसिन में भी एक-एक मरीज को भर्ती किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है