Jamshedpur News : आदिल को साथ लेकर दिल्ली लौटी टीम, इश्तियाक और अनवर से पूछताछ जारी

Jamshedpur News : फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में दिल्ली में गिरफ्तार गोलमुरी हिंदू लाइन निवासी मो. आदिल हुसैन की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने उसके कमरे की जांच की.

By RAJESH SINGH | January 14, 2026 1:37 AM

गोलमुरी में आदिल के कमरे से उसके शैक्षणिक दस्तावेज साथ ले गयी टीम

इश्तियाक व अनवर को 27 जनवरी को दिल्ली आने का दिया नोटिस

Jamshedpur News :

फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में दिल्ली में गिरफ्तार गोलमुरी हिंदू लाइन निवासी मो. आदिल हुसैन की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने उसके कमरे की जांच की. दिल्ली पुलिस उसके शैक्षणिक दस्तावेज को जब्त कर ले गयी. इस मामले में पूछताछ के लिए गोलमुरी थाना लाये गये मो. आदिल हुसैन के रिश्तेदार मो. इश्तियाक और मो. अनवर को दिल्ली पुलिस ने आगामी 27 जनवरी को दिल्ली पहुंचने का नोटिस दिया है. जिसके बाद सोमवार की देर रात दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस गिरफ्तार मो. आदिल को साथ लेकर दिल्ली लौट गयी. इधर, गोलमुरी थाना में पुलिस मो. इश्तियाक और मो. अनवर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों के आधार कार्ड, स्कूल के शैक्षणिक दस्तावेज को जब्त किया है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि स्कूल के नामांकन में इन्होंने कौन सा दस्तावेज जमा किया था. इसके अलावा आधार कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया था. हिरासत में लिये गये मो. इश्तियाक और मो. अनवर अफगानी हैं. लेकिन लंबे अर्से से गोलमुरी हिंदू लाइन में एक सिख परिवार के घर में किराये के मकान में रह रहे थे. इस लोगों द्वारा सूद का कारोबार भी किया जाता था. मकान मालिक के अनुसार मो. इश्तियाक और मो. अनवर समेत उसके पिता ने वोटर कार्ड भी बनवाया था. वे लोकसभा और विधानसभा में आम लोगों की तरह मतदान देने भी जाया करते थे. पिछले कुछ दिनों पूर्व उनकी एक महिला रिश्तेदार अफगानिस्तान से आयी थी. जिसका इनलोगों ने इलाज भी कराया था. इधर, कपाली के युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है