Tata Steel Sports Department Announces SHE RUN: महिलाओं के लिए 15 नवंबर को होगा ‘शी रन’ का आयोजन

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन 15 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | November 11, 2025 9:00 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन 15 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा. इस दौड़ का नाम ‘शी रन’ रखा गया है. शी रन में 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष व 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं 2.5 किलोमीटर दौड़ में शिरकत करेंगी. 30 नवंबर को होने वाले जमशेदपुर हाफ मैराथन से पूर्व इस दौड़ को आयोजित किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को हाफ मैराथन में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया जा सके. शी रन का मुख्य उद्देश्य शहर की महिला के बीच फिटनेस, बड़े आयोजन में भागीदारी और आत्मविश्वास को बढ़ाना है. दौड़ की शुरुआत 15 नवंबर को शाम छह बजे से होगी. दौड़ में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को शाम 4:30 बजे तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आयोजन स्थल पर ही पूरी की जायेगी. यह दौड़ पूर्ण रूप से मुफ्त है. दौड़ में मात्र 200 महिलाएं ही हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है