Jamshedpur News : टाटा स्टील : एनएस ग्रेड कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर अब मुखर होंगे यूनियन के कमेटी मेंबर और पदाधिकारी

Jamshedpur News : टाटा स्टील के एनएस ग्रेड कर्मचारियों से जुड़ा मुद्दा अब गरमाने लगा है. लगातार हो रहे नुकसान और उपेक्षा के चलते कर्मचारी असंतुष्ट हैं.

By RAJESH SINGH | April 15, 2025 12:56 AM

कर्मचारी हित में कदम उठाने का दिया भरोसा

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के एनएस ग्रेड कर्मचारियों से जुड़ा मुद्दा अब गरमाने लगा है. लगातार हो रहे नुकसान और उपेक्षा के चलते कर्मचारी असंतुष्ट हैं. इसी को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के एनएस ग्रेड से जुड़े कमेटी मेंबर अब मुखर हो गये हैं. इस संबंध में यूनियन के बैठक कक्ष में एक विशेष मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें एनएस ग्रेड से जुड़े सभी 84 कमेटी मेंबर शामिल हुए. बैठक में एनएस ग्रेड कोटे से चुने गये यूनियन पदाधिकारी उपाध्यक्ष संजीव तिवारी और सहायक सचिव श्याम बाबू भी मौजूद थे.

बैठक में कमेटी मेंबरों ने एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को हो रहे नुकसान, सुविधाओं की कटौती और भविष्य की अनिश्चितता को लेकर गहरी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकालों और समझौतों में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को लगातार नज़रअंदाज किया गया है. पदाधिकारियों ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में कर्मचारी हित में खुलकर कदम उठाये जायेंगे. बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई और यह तय किया गया कि आगे कोई भी समझौता एनएस ग्रेड कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है