Jamshedpur News : टाटा स्टील में वर्ष 2030 के संकट का मैनेजमेंट ने दिया हवाला, ज्यादा वेतन बढ़ाने से इनकार
Jamshedpur News : टाटा स्टील के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता होना है. इसको लेकर वार्ता तेज हो गयी है.
टाटा स्टील में वेज रिवीजन समझौता को लेकर वार्ता तेज, मैनेजमेंट और यूनियन आमने- सामने
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता होना है. इसको लेकर वार्ता तेज हो गयी है. शुक्रवार को टाटा स्टील के एचआरएम के अधिकारियों के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह के साथ अहम मीटिंग हुई. बताया जाता है कि कई दौर की वार्ता हुई है. शुक्रवार को हुई बैठक में यूनियन के नेता बैकफुट पर नजर आये. एनएस ग्रेड से लेकर स्टील ग्रेड तक में ज्यादा वेतन बढ़ाने से मैनेजमेंट ने इनकार कर दिया है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गयी है कि वर्ष 2030 में खनिज को लेकर संकट उत्पन्न हो सकता है. पहले टाटा स्टील के पास अपना खदान होता था, लेकिन वर्ष 2030 से टाटा स्टील को भी ओपेन बिड में जाना होगा, जिस कारण खनिज मिलने में दिक्कत होगी. इसके अलावा वैश्विक तौर पर उत्पन्न संकट का भी हवाला दिया गया.जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन बढ़ाने पर जोर
मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि कंपनी चाहती है कि उत्पादन बढ़ाया जाये. खास तौर पर जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया. प्रबंधन का कहना है कि कलिंगानगर और अन्य प्लांट में उत्पादन ज्यादा है, लेकिन जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन कम है. वहीं, मैनेजमेंट ने यूनियन को कहा है कि आने वाले दिनों में बिजली, पानी, कैंटीन, इलाज समेत अन्य सुविधाओं में मिलने वाली सब्सिडी को भी वेज के साथ रिवाइज करने का प्रस्ताव दिया गया है. बताया जाता है कि मैनेजमेंट की ओर से दिये गये प्रस्ताव के बाद यूनियन बैकफुट पर है. यूनियन के टॉप थ्री अधिकारी अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट ने चुप्पी साध ली है. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2024 तक ही 2019 को हुए वेज रिवीजन को लागू किया गया था. 1 जनवरी 2025 से यह लंबित हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
