Jamshedpur News : टाटा स्टील गम्हरिया को मिला जापान का एक्सीलेंस अवॉर्ड

Jamshedpur News : टाटा स्टील गम्हरिया (अधिग्रहित उषा मार्टिन) को प्रतिष्ठित जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (जेआइपीएम) एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया.

By RAJESH SINGH | March 21, 2025 9:23 PM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील गम्हरिया (अधिग्रहित उषा मार्टिन) को प्रतिष्ठित जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (जेआइपीएम) एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार कंपनी की टोटल प्रोडक्टिव मेंटेनेंस (टीपीएम) में उत्कृष्टता और कर्मचारियों की भागीदारी का प्रमाण है. जापान के क्योटो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया. इसे ग्रहण करने के लिए टाटा स्टील गम्हरिया के प्लांट हेड रंजन कुमार सिंह, चीफ डॉ टी भाष्कर और टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बीके डिंडा ने यह अवार्ड हासिल किया. एक भव्य समारोह के दौरान इनको सम्मानित किया गया. बीके डिंडा ने कहा कि यह सफलता प्रबंधन की दूरदर्शिता और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है