Tata steel adventure foundation climbing academy: टीएसएएफ एकेडमी के क्लाइंबरों ने जीते कुल 52 पदक

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 29वीं आइएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | September 8, 2025 11:47 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 29वीं आइएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में टीएसएएफ क्लाइंबिंग एकेडमी के क्लाइंबरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 54 पदकों में से 52 पदक अपने नाम किये. टीएसएएफ के क्लाइंबरों ने प्रतियोगिता के सभी वर्गों का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रतियोगिता के दौरान लीड, स्पीड और बोल्डरिंग वर्ग में स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा के लगभग 125 क्लाइंबरों ने सब जूनियर, जूनियर और ओपन श्रेणी में हिस्सा लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि अभिजीत अविनाश ननोती (प्रबंध निदेशक, जेसीएपीसीपीएल) थे. मौके पर मुकुल विनायक चौधरी (चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील), हेमंत गुप्ता (हेड, स्पोर्ट्स एकेडमीज़ एवं एडवेंचर प्रोग्राम, टाटा स्टील), प्रशांत (कंपनी सेक्रेटरी, जेसीएपीसीपीएल) तथा जेसीएपीसीपीएल और टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इसमें 29 क्लाइंबर टीएसएएफ के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है