East zone climbing championship tsaf : टीएसएएफ के भोज बिरुआ और सावित्री सामद चैंपियन

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की मेजबानी में शनिवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ईस्ट जोन क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | September 6, 2025 9:20 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की मेजबानी में शनिवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ईस्ट जोन क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. पहले दिन जूनियर क्लाइंबरों ने स्पीड वर्ग में अपना दम दिखाया. इसमें टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन क्लाइंबिंग एकेडमी के क्लाइंबरों का बोलबाला रहा. बालक वर्ग में टीएसएएफ के भोज बिरुआ पहले, राजेश होंहागा दूसरे व सुदर्शन मुर्मू तीसरे स्थान पर रहें. बालिका वर्ग में सावित्री सामद पहले, लक्ष्मी तमांग दूसरे व बसंती मुर्मू तीसरे स्थान पर रही. सभी वर्गों में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के खिलाड़ी विजेता बने. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत गुप्ता (हेड, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन एंड स्पोर्ट्स एकेडमीज), स्पेशल गेस्ट देवदास दत्ता (एडवाइजर माउंटेनियरिंग, गर्वनमेंट ऑफ पश्चिम बंगाल), राजीव गुप्ता (फाउंडर एंड डायरेक्टर, 13 फाउंडेशन), रोशन झा (जीएसटी) व देवराज दत्ता (चेयरमैन, आइएमएफ ईस्ट जोन) मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है