Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पूरी टीम अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह की अगुवाई में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

By RAJESH SINGH | November 16, 2025 1:19 AM

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पूरी टीम अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह की अगुवाई में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा जयंती पर बिरसानगर संडे मार्केट स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा पर अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, टाटा मोटर्स के ई-आर व सीएसआर हेड सौमिक राय ने माल्यार्पण किया. इस दौरान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर आदि मौजूद थे. सबों ने भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे लगाये तथा भगवान बिरसा मुंडा को देश का वीर सपूत बताया. उधर, राज्य स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर बिरसा सेवा दल पंचायत समिति व विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले बिरसा नगर संडे मार्केट में आयोजित भव्य समारोह में पारंपरिक तरीके से अतिथियों का तिलक लगाकर व ढ़ोल-नगाड़े बजाकर स्वागत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है