हुडको डैम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का वनभोज, सपरिवार शामिल हुए कर्मी
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से रविवार को हुडको डैम परिसर में सपरिवार वनभोज सह मिलन समारोह' का आयोजन किया गया.
-खेलकूद व मनोरंजन में महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
हुडको डैम परिसर में रविवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से सपरिवार वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें यूनियन पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों व उनके परिजन शामिल हुए. कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर अतिथि के रूप में डीएलसी अरविंद कुमार और अविनाश ठाकुर शामिल हुए. वहीं, टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से एचआर हेड प्रणव कुमार और इआर हेड सौमिक रॉय उपस्थित हुए. यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
पूरा यूनियन एक परिवार की तरह : महामंत्री
मौके पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि पूरा यूनियन एक परिवार की तरह है. ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम व संगठन की एकजुटता मजबूत होती है. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों और कमेटी मेंबर्स के प्रति आभार व्यक्त किया.
खेलकूद के विजेताओं को मिला पुरस्कार :
वनभोज के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. बच्चों के लिए (इन-आउट) में आराध्या (प्रथम), नव्या (द्वितीय) और जीविका सिंह (तृतीय), महिलाओं के लिए (इन-आउट) में कृतिका सिंह (प्रथम), सबीता (द्वितीय) और प्रतीमा उपाध्यक्ष (तृतीय), चम्मच गोली रेस में मैथिली झा (प्रथम), जीविका सिंह (द्वितीय) और सैना भट्टाचार्य (तृतीय), म्यूजिकल चेयर रेस में सुमन सिंह (प्रथम), सीमा देवी (द्वितीय) और रंजीत कौर (तृतीय) विजेता चुनी गयी. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
