Tata ClassEdge has signed a MoU with Tata Steel Sports Department TSAF, HAF : टाटा खेल विभाग ने टाटा क्लासएज के साथ किया एमओयू
टाटा क्लासएज ने टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) और हॉकी ऐस फाउंडेशन (एचएएफ) के साथ मंगलवार को एक एमओयू किया.
जमशेदपुर. टाटा क्लासएज ने टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) और हॉकी ऐस फाउंडेशन (एचएएफ) के साथ मंगलवार को एक एमओयू किया. इस का उद्देश्य शिक्षा, खेल और रोमांच को एक साथ जोड़ते हुए ऐसे युवाओं को तैयार करना है. जो, भविष्य के लिए सक्षम, आत्मविश्वासी और सक्रिय हों. समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर डीबी सुंदर रामम (वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील एवं चेयरमैन, टीएसएएफ और एचएएफ) तथा तरुण भोजवानी (सीइओ एवं प्रबंध निदेशक, टाटा क्लासएज) ने हस्ताक्षर किया. मौके पर टाटा क्लासएज की ओर से बलदीप सिंह (चीफ, बिजनेस ऑपरेशंस एंड स्ट्रैटेजी), शिवम झा ( जनरल मैनेजर), मुकुल विनायक चौधरी (टाटा स्टील खेल के प्रमुख), हेमंत गुप्ता ( हेड, स्पोर्ट्स एकेडमीज एवं टीएसएएफ और सीइओ, एचएएफ), तथा अनुज मेहंदीरत्ता ( हेड, बिजनेस फाइनेंस, कॉरपोरेट सर्विसेज) उपस्थित थे. मौके पर डीबी सुंदर रामम ने कहा कि यह समझौता ऐसी पीढ़ी तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जो, न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम हो, बल्कि शारीरिक रूप से सक्रिय, मानसिक रूप से मजबूत और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी हो. तरुण भोजवानी ने कहा कि हम टाटा स्टील के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं. टाटा समूह की अग्रणी एडटेक कंपनी, टाटा क्लासएज भारत के 1,900 से अधिक स्कूलों में 15 लाख से ज्यादा छात्रों को एनइपी अनुरूप डिजिटल लर्निंग समाधान प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
