Tata archery academy cadet goldy won gold medal : टाटा आर्चरी एकेडमी के गोल्डी मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक

पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में चल रही खेलो इंडिया ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

By NESAR AHAMAD | September 13, 2025 7:59 PM

जमशेदपुर. पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में चल रही खेलो इंडिया ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. टाटा आर्चरी एकेडमी के प्रशिक्षु गोल्डी मिश्रा ने शनिवार को हुए पुरुष रिकर्व वर्ग के फाइनल मुकाबले में अपने ही राज्य के दुमका स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तीरंदाज कृष्णा पिंगुआ को हराया. फाइनल में दोनों तीरंदाज के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 5-5 अंक के साथ दोनों बराबरी पर रहे. इसके बाद मैच का फैसला टाईब्रेकर में हुआ. जहां, गोल्डी मिश्रा ने बाजी मारी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. प्रतियोगिता के अंतिम दिन (14 सितंबर) झारखंड को और पदक जीतने की उम्मीद है. झारखंड के लिए गोल्डी मिश्रा के स्वर्ण व कृष्णा पिंगुआ के रजत पदक जीतने पर खेल निदेशक शेखर जमुआर ने बधाई दी. इस प्रतियोगिता में झारखंड की 48 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है