Jamshedpur News : केरला समाजम हिन्दी स्कूल में विद्यालय मंत्रिमंडल का हुआ शपथ ग्रहण
Jamshedpur News : केरला समाजम हिन्दी स्कूल के प्रेक्षागृह में बुधवार को विद्यालय मंत्रिमंडल, सेफ क्लब और एनवायरमेंट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
विद्यालय मंत्रिमंडल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन को बढ़ावा देना है : प्राचार्य
Jamshedpur News :
केरला समाजम हिन्दी स्कूल के प्रेक्षागृह में बुधवार को विद्यालय मंत्रिमंडल, सेफ क्लब और एनवायरमेंट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुरंजन कर ने विद्यालय मंत्रिमंडल के प्रेसिडेंट रोहित शर्मा और वाइस प्रेसिडेंट नलिन मुखी को शपथ दिलायी. वहीं, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट ने शपथ ग्रहण कराया. समारोह में विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान और उपकप्तान के साथ-साथ एनवायरमेंट क्लब के कप्तान व वाइस कप्तान ने भी जिम्मेदारियों की शपथ ली. प्रधानाचार्य अनुरंजन कर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय मंत्रिमंडल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग, मानसिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह गरिमामय आयोजन बच्चों को जिम्मेदारी का एहसास करायेगा और उन्हें भविष्य में एक आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा. कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
