Super cup clash between jfc vs northeast united : नॉर्थईस्ट के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगा जमशेदपुर
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम बुधवार को सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के एक महत्वपूर्ण मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भिड़ेगी.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम बुधवार को सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के एक महत्वपूर्ण मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भिड़ेगी. यह मैच शाम चार बजे से गोवा के फातोर्डा स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच का सीधा प्रसारण एआइएफएफ के आधिकारिक पेज पर होगा. जेएफसी के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. पहले मैच में मेजबान गोवा से मिली हार के बाद जेएफसी की टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगी. वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम अपने पहले मैच में इंटर काशी से ड्रॉ खेलकर यहां पहुंची है. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच स्टीवन डायस ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीख ली है और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पिछला मैच हमारे लिए मुश्किल था. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इस मैच में आत्मविश्वास से भरपूर है. उन्होंने हाल ही में डूरंड कप जीता है और पिछले कुछ मैचों में अजेय रही है. नॉर्थईस्ट एक अच्छी टीम है और अच्छी लय में है. लेकिन, हमने अच्छी तैयारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
