Srikant sahu into indian rollball team: शहर के श्रीकांत साहू भारतीय रोलबॉल टीम में
जमशेदपुर. सातवें रोलबॉल विश्व कप (महिला एवं पुरुष) का आयोजन 14 दिसंबर से दुबई में किया जायेगा.
जमशेदपुर. सातवें रोलबॉल विश्व कप (महिला एवं पुरुष) का आयोजन 14 दिसंबर से दुबई में किया जायेगा. विश्वकप के लिए भारतीय रोलबॉल टीम (महिला-पुरुष) की घोषणा कर दी गयी है. टीम में जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी श्रीकांत साहू को भी जगह दी गयी है. सोनारी के रहने वाले श्रीकांत साहू इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. विश्वकप में हिस्सा लेने से पहले भारतीय रोलबॉल टीम का ट्रेनिंग कैंप 10 नवंबर से पुणे में शुरू होगा. कैंप में हिस्सा लेने के लिए श्रीकांत साहू पुणे के लिए रवाना हो गये हैं. श्रीकांत 12 दिसंबर तक पुणे में रहकर विश्वकप की तैयारी करेंगे. श्रीकांत साहू टाटा स्टील रोलबॉल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षु हैं. श्रीकांत अपने पिता चंदेश्वर साहू से बचपन से ट्रेनिंग ले रहे हैं. चंदेश्वर साहू एक अंतरराष्ट्रीय कोच हैं. उनकी निगरानी में भारतीय टीम विश्वकप जीत चुकी है. श्रीकांत को झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज यादव ने बधाई दी. श्रीकांत की माता ज्योति साहू रोलबॉल की एक क्वालिफाइड ऑफिसियल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
