Jamshedpur news. बाढ़ के बाद महामारी का खतरा, जेएनएसी, मानगो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू
कई क्षेत्रों में फॉगिंग कराया गया व स्प्रे मशीन से साफ-सफाई की गयी
Jamshedpur news.
सुवर्णरेखा नदी का जल स्तर कम होने और बारिश बंद होने से जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम क्षेत्र में बाढ़ का पानी घटने से प्रभावित इलाकों में स्थित सुधरने लगी है, लेकिन इसी के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रामक बीमारियों के फैलाव की आशंका भी बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए जेएनएसी और मानगो निगम सजग हो गया है. संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए मानगो नगर निगम ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू कर दिया है. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश से दोनों ही नगर निकायों में बाढ़ के बाद, महामारी के खतरे को कम करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग कीटाणुशोधन के लिए किया जाता है, ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. इधर कई क्षेत्रों में फॉगिंग कराया गया व स्प्रे मशीन से साफ-सफाई की गयी. सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल एवं आकिब जावेद ने शनिवार को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
