Jamshedpur News : मंत्री रामदास सोरेन की सेहत की विशेषज्ञ डॉक्टर कर रहे निगरानी : कुणाल षाड़ंगी

Jamshedpur News : झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी दी.

By RAJESH SINGH | August 7, 2025 1:31 AM

कुणाल ने की अपील, मंत्री रामदास सोरेन के लिए करें प्रार्थना

झामुमो की छह सदस्यीय टीम ने दिल्ली जाकर मंत्री के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Jamshedpur News :

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की कई टीमें लगातार प्रयासरत हैं और मंत्री की सेहत के हर मापदंड पर निगरानी रख रहे हैं. उन्होंने झारखंड की जानता से अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें बनाये रखने की अपील की है. वहीं भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ बुधवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचे और इलाजरत मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली. इस दौरान मंत्री दीपक बिरुआ ने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ मंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उनकी स्वास्थ्य में सुधार के लिए सभी डॉक्टर प्रयासरत हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मंत्री रामदास सोरेन जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

वहीं बुधवार को जमशेदपुर से झामुमो जिला संयाेजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी के नेतृत्व में छह सदस्यीय एक टीम ने दिल्ली जाकर मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली. श्री मार्डी ने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन की सेहत में पहले की अपेक्षा थोड़ा सुधार हुआ है. उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच होंगे. झारखंड आंदोलन के दौरान उसने कई बड़ी बाधाओं को आसानी से पार किया है. वे इस जटिल परिस्थितियों को झेलकर जरूर निकल आयेंगे. जमशेदपुर से दिल्ली अपोलो अस्पताल जाने वालों में बाघराय मार्डी, आदित्य प्रधान, सुनील महतो, पिंटू दत्ता, लखन मार्डी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है