Jamshedpur News : सोनारी : नशे की हालत में बदमाशों ने किया हंगामा

Jamshedpur News : सोनारी थानांतर्गत खूंटाडीह स्थित कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में नवमी की देर रात उपद्रवियों ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया.

By RAJESH SINGH | October 4, 2025 1:34 AM

Jamshedpur News :

सोनारी थानांतर्गत खूंटाडीह स्थित कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में नवमी की देर रात उपद्रवियों ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने कई कार की कांच को भी क्षतिग्रस्त कर दिये. सूचना मिलने के बाद सोनारी पुलिस और क्यूआरटी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक नशे की हालत में पंडाल में आये और गाली-गलौज करने लगे. जब उनलोगों को ऐसा करने से मना किया गया, तो वे लोग उपद्रव मचाने लगे. इस दौरान कई कार की कांच को भी तोड़ दिया. पुलिस इस संबंध में मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है