Jamshedpur News : सोहेल ने ऋषि और विनीत को किया था बेइज्जत, प्रतिशोध में बेरहमी से की थी हत्या
Jamshedpur News : जुगसलाई मिल्लत नगर खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अहमद की हत्या मामले के मुख्य आरोपी विनीत को टेल्को पुलिस ने सोमवार को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की.
पुलिस ने विनीत की निशानदेही पर नीलडील जंगल से चापड़ किया बरामद
Jamshedpur News :
जुगसलाई मिल्लत नगर खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अहमद की हत्या मामले के मुख्य आरोपी विनीत को टेल्को पुलिस ने सोमवार को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे पुनः न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने विनीत की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का चापड़नुमा हथियार भी बरामद कर लिया है, जिसे घटना के बाद टेल्को के नीलडीह जंगल क्षेत्र में फेंक दिया गया था. पुलिस पूछताछ में विनीत ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले सोहेल ने उसे और उसके साथी ऋषि को पार्टी के बहाने जुगसलाई बुलाया था. पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सोहेल ने ऋषि की पिटाई कर दी. आरोप है कि सोहेल ने अपने दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया और ऋषि व विनीत दोनों के साथ मारपीट कर उन्हें सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया था. इसी घटना से आहत होकर दोनों ने सोहेल से बदला लेने की ठान ली थी. इसके बाद ऋषि और विनीत ने मिलकर हत्या की योजना बनायी और सोहेल को पार्टी के बहाने टेल्को के नीलडीह जंगल में बुलाया. वहां लोहे के चापड़ से वार कर सोहेल की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद विनीत हथियार को जंगल में फेंक कर फरार हो गया था.गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने ऋषि दलई उर्फ सचिन, जसवीर सिंह और लवप्रीत सिंह को घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, इस कांड का कथित मास्टरमाइंड विनीत फरार चल रहा था. पुलिस दबाव के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देकर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
