Jamshedpur news. बकाया को लेकर काटी गयी सोसाइटी की बिजली

आरआइटी थाने में बकाया को लेकर सोसायटी के पदाधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:47 AM

Jamshedpur news. आदित्यपुर.

जेवीबीएनएल के पास दो लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया होने के कारण विभाग ने सहारा गार्डन सिटी ओल्ड फेज के दो ब्लॉक के कॉमन प्लेस, स्ट्रीट लाइट व कम्यूनिटी हॉल की बिजली काट दी. वहीं आरआइटी थाने में बकाया को लेकर सोसायटी के पदाधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सहारा गार्डन सिटी रेसिडेंट सोसायटी फेज व एंड टू के अध्यक्ष सौरभ भट्टाचार्जी व सचिव रितेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन लोगों ने सात माह पूर्व प्रभार लिया. इससे पूर्व के पदाधिकारियों ने सोसायटी के निवासियों से मेन्टेनेंस शुल्क वसूल लिया लेकिन बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. उनसे हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन अबतक हिसाब नहीं दिया गया. उक्त समस्या को लेकर यहां के निवासियों ने मंगलवार की शाम कैंडिल मार्च निकालने का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस के आग्रह पर इसे स्थगित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है