Jamshedpur news. अस्पताल में चर्म रोग ओपीडी बंद, कल से नये अस्पताल में चलेगा

किसी मरीज को ऑपरेशन या भर्ती करने की जरूरत हुई, तो उसे पुराने अस्पताल में ही आना होगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 30, 2025 5:54 PM

Jamshedpur news.

साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे चर्म रोग ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब मंगलवार से यह दोनों ओपीडी एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में चलेगा. इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. चर्म रोग विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते थे. अब उन लोगों को नये अस्पताल में जाना होगा. इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इसमें अगर किसी मरीज को ऑपरेशन या भर्ती करने की जरूरत हुई, तो उसे पुराने अस्पताल में ही आना होगा. इसे लेकर विभाग द्वारा पुराने ओपीडी में एक नोटिस भी लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है