Sharandeep singh bhatia fisrt century in ranji trophy : शरणदीप सिंह भाटिया ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
जमशेदपुर. शरणदीप सिंह भाटिया (115 रन) ने शानदार बल्लेबाज करते हुए कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी शतक जड़ा.
जमशेदपुर. शरणदीप सिंह भाटिया (115 रन) ने शानदार बल्लेबाज करते हुए कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी शतक जड़ा. मैच के पहले दिन झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीतकर पहले ब्ल्लेबाजी करने का फैसला किया. झारखंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 259 बना लिये. सलामी बल्लेबाज शरणदीप सिंह भाटिया ने 209 गेंद में 16 चौके की मदद से 115 रनों की शतकीय पारी खेली. शरणदीप का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक है. शरणदीप ने दस फर्स्ट क्लास मैच के बाद यह शतक जड़ा है. वहीं, झारखंड के कप्तान विराट सिंह 41, आदित्य सिंह 29, रॉबिन मिंज 19 और कुमार कुशाग्र 17 रन बनाकर आउट हुए. स्टंप तक अनुकूल रॉय (5) व साहिल (7) रन बनाकर नाबाद है. आंध्र प्रदेश के शशिकांत ने तीन व शौरभ ने दो विकेट लिये. इससे पहले मैच की शुरुआत टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. मौके पर जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी, पूर्व सचिव राजेश वर्मा, शहबाज नदीम, राजीव बदान, डी उमा राव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
