Hockey India Senior Men Inter-Department National Championship Ntha : कैग, एफसीआइ, पीएसपीबी व एसएससीबी की टीम सेमीफाइनल में
5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये.
जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को में चल रही 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये. इसमें कम्पट्रोलर एंड ऑडिट जेनरल ऑफ इंडिया (कैग), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ), पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) व सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. पहले सेमीफाइनल में कैग का सामना एफसीआइ से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में एसएससीबी की टीम पीएसपीबी से भिड़ेगी. दोनों सेमीफाइनल मैच नौ अक्तूबर को खेले जायेंगे. दिन के पहले क्वार्टर फ़ाइनल में कैग की टीम ने ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 4-2 से हराया. त्रिशूल गणपति (20’, 47’) और आमिद सफराज खानपथन (29’, 41’) ने कैग के लिए लिए दो-दो गोल दागे. अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के लिए अमन शर्मा (44वें, 53वें) ने गोल किया. कैग के सरफराज प्लेयर ऑफ द मैच बने. एक अन्य क्वार्टर-फाइनल में, एफसीआइ की टीम ने केंद्रीय सचिवालय को 2-0 से हराया. धीमी शुरुआत के बाद, अभिषेक (41वें) और रिंकू अंतिल (44वें) ने तेजी से गोल करके जीत सुनिश्चित की. एफसीआइ के सुरेंद्र सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड व पीएसपीबी के बीच खेला गया दिन का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा. चार क्वार्टरों तक दोनों टीमें 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रही. इस बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ. इसमें पीएसपीबी की टीम ने रेलवे को 5-4 से मात दी. पीएसपीबी के देवेंद्र वाल्मीकि प्लेयर ऑफ द मैच रहे. दिन के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण को 3-2 से हराया. सुशील धनवार (12”), रजत मिंजा (33”) और अजिंक्य जाधव (46”) ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए गोल किए. जबकि मोहम्मद जैद खान (8”) और सुंदरम सिंह राजावत (58”) ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए गोल किया. सर्विसेज से सुखदेव सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
