Jamshedpur News : सेंगेल ने अबुआ दिशुम रे अबुआ राज का दिया नारा
Jamshedpur News : करनडीह स्थित आइसेक भवन प्रांगण में बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.
Jamshedpur News :
करनडीह स्थित आइसेक भवन प्रांगण में बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. आदिवासी सेंगेल अभियान ने बिरसा मुंडा के सपने “अबुआ दिशुम रे अबुआ राज ” को आदिवासियों के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व संवैधानिक अधिकार के रूप से सशक्त बनने का संकल्प लिया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संताली को झारखंड का प्रथम राजभाषा बनाया जाये. सीएनटी/ एसपीटी कानून को सख्ती से लागू किया जाये. राज्य में डोमिसाइल एवं नियोजन नीति अविलंब बनाया जाये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने के लिए की गयी अनुशंसा को वापस लिया जाये. इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल सेंगेल सरना धर्म मांडवा सभापति सीताराम माझी, सेंगेल केंद्रीय संयोजक बिमो मुर्मू, मंगल पाड़ेया, डॉ. सोमय सोरेन, ईश्वर सोरेन, सुबोध मार्डी, भगीरथ मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, टी मार्डी, सनत बास्के, किसुन हांसदा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
