School of cricket won at jsca a division league : अ‍ंशु का हरफनमौला प्रदर्शन, स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टाटा स्टील को हराया

जमशेदपुर. अंशु कुमार (79 रन व छह विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने टाटा स्टील को 19 रन से हराया.

By NESAR AHAMAD | November 23, 2025 7:51 PM

जमशेदपुर. अंशु कुमार (79 रन व छह विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने टाटा स्टील को 19 रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के इस मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए. हालांकि स्कूल ऑफ क्रिकेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. 149 रन पर स्कूल ऑफ क्रिकेट ने अपने सात विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद अंशु व राहुल कुमार के बीच 80 रनों की अटूट साझेदारी हुई. राहुल कुमार ने 49 रनों की पारी खेली. स्कूल ऑफ क्रिकेट के फैजान अनवर ने दो विकेट लिये. जवाब में टाटा स्टील की टीम लेफ्ट आर्म स्पिनर अंशु कुमार की फिरकी में उलझ कर रह गयी. पूरी टीम 42.1 ओवर में 210 रन पर सिमट गयी. आदित्य प्रताप ने 77 व कुमार सूरज ने 39 रनों की पारी खेली. अंशु ने 46/6 और नरेंद्र देव ने 35/3 विकेट लिये. अंशु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर सतीश सिंह ने अंशु को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है