Jamshedpur news. पीएम मोदी के नेतृत्व मे भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान मिली, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है योजनाओं का लाभ : बाबूलाल मरांडी

बिष्टुपुर चेंबर भवन में केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्षों पर भाजपा ने प्रोफेशनल मीट का किया आयोजन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 12, 2025 7:59 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर चेंबर भवन में प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनाने के साथ देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. गरीबों के लिए शौचालय से लेकर आयुष्मान भारत और उज्ज्वला योजना तक, हर योजना ने भारत को सशक्त और स्वाभिमानी राष्ट्र में बदलने का कार्य किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर भाजपा जमशेदपुर महानगर एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में गुरुवार को विकसित भारत की दिशा में तेजी से बढ़ती देश की प्रगति यात्रा को जन सामान्य विशेषकर प्रोफेशनल वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शहर के प्रबुद्धजनों के साथ सीधा संवाद किया. इससे पहले प्रोफेशनल मीट में शामिल सभी प्रबुद्धजनों का भाजपा की ओर से अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया. प्रोफेशनल मीट में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों जैसे डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारी, उद्योगपति, किसान और शिक्षाविद से संवाद किया गया.

मौके पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने भ्रष्टाचार से सुशासन तक की यात्रा तय की है. युवाओं को रोजगार दिया गया. नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला. किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान की गयी. दलितों, वंचितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण को प्राथमिकता दी गयी. पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से देश की सुरक्षा को मजबूत किया है. राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक पर कानून, अनुच्छेद 370 की समाप्ति, जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना जैसे कार्य हुए हैं. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने मेक इन इंडिया के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.प्रोफेशनल मीट में मंच संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम के जिला संयोजक अनिल मोदी ने किया. वहीं विषय प्रवेश प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने किया. मंच पर प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, नंदजी प्रसाद, शिवपूजन पाठक, प्रदीप महतो, संजीव सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है