Run for dav organized at bistupur : रन फॉर डीएवी में 510 विद्यार्थी हुए शामिल

डीएवी बिष्टुपुर की ओर से रविवार को बिष्टुपुर में रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया. इसमें 510 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

By NESAR AHAMAD | October 12, 2025 10:09 PM

जमशेदपुर. डीएवी बिष्टुपुर की ओर से रविवार को बिष्टुपुर में रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया. इसमें 510 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दौड़ में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व अभिभावकों ने भी शिरकत की. यह दौड़ महात्मा गांधी के स्वास्थ्य, सद्भाव और मानवता की सेवा के आदर्शों को समर्पित था. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज में स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था. विद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की. दो किलोमीटर के इस दौड़ के बालक वर्ग में हर्ष झा व बालिका वर्ग में रिशिका विजेता बनी. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.अभिभावकों के पुरुष वर्ग में विक्रम केसरी साहू पहले व महिला वर्ग में शबनम बानो पहले स्थान पर रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है