Ronit raj won bronze medal in senior national boxing championship: शहर के रौनित ने सीनियर नेशनल बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक

जमशेदपुर के युवा बॉक्सर रौनित राज ने ग्रेटर नोयडा में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया.

By NESAR AHAMAD | January 10, 2026 11:45 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर के युवा बॉक्सर रौनित राज ने ग्रेटर नोयडा में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया. रौनित राज ने 47-50 किलो भार वर्ग में यह पदक हासिल किया. रौनित राज सेमीफाइनल में सर्विसेज के बॉक्सर के हाथों हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. रौनित राज इससे पहले जूनियर स्तर पर कई प्रतियोगिता जीत चुके हैं. पिता जितेंद्र गुप्ता को अपना आदर्श मानने वाले रौनित राज फिलहाल हरियाणा में रहकर कोच मनोज कुमार की निगरानी में अभ्यास करते हैं. झारखंड का पूरी प्रतियोगिता में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पांच कोच की निगरानी में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली झारखंड की टीम मात्र एक पदक ही हासिल कर सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है