11 जनवरी को आरजेडी का चिंतन-मंथन सह वनभोज

राजद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जनवरी को डिमना स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिसॉर्ट में चिंतन-मंथन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By ASHOK JHA | January 4, 2026 6:58 PM

जमशेदपुर.

साकची स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जनवरी को डिमना स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिसॉर्ट में चिंतन-मंथन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता ही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि 11 जनवरी के कार्यक्रम का उद्देश्य केवल आपसी संवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य लक्ष्य संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना है. बैठक में सुशीला सिंह, नसीम अंसारी, सलीम जावेद, कन्हैया यादव, निर्मल यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, बह्मदेव मंडल, बैजनाथ पंडित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है