Jamshedpur News : रिंकू सेठ मैसेंजर से मांग रहा था रंगदारी, अमरनाथ गिरोह को फिर से तैयार करने की थी तैयारी

Jamshedpur News : भुइयांडीह निवासी टकलू लोहार की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने मानगो टैंक रोड निवासी रिंकू सेठ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

By RAJESH SINGH | October 23, 2025 12:42 AM

बरामद मोबाइल से पुलिस रिंकू के संपर्क में रहनेवालों को टटोलेगी

टकलू लोहार हत्याकांड में पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur News :

भुइयांडीह निवासी टकलू लोहार की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने मानगो टैंक रोड निवासी रिंकू सेठ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पूर्व केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि रिंकू सेठ को जयपुर के शाहपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है. उक्त मोबाइल के मैसेंजर के जरिये वह जमीन कारोबारी व अन्य से रंगदारी की मांग करता था. इसके अलावा अपने गिरोह के सदस्यों से भी लगातार बातचीत कर संपर्क में रहता था. रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा पर हत्या, फायरिंग, रंगदारी, छिनतई और चोरी के केस दर्ज हैं. उसे टकलू लोहार हत्याकांड में फिलहाल गिरफ्तार किया गया है. इससे पूर्व टकलू लोहार हत्याकांड के आरोपी माशूक मनीष को देवघर से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. रिंकू सेठ पर मानगो में राजा सिंह की हत्या, बोड़ाम में आशुतोष ओझा पर फायरिंग समेत अन्य कई केस दर्ज हैं. काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि रिंकू सेठ के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी भोला प्रसाद यादव, सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है