Jamshedpur News : राजनगर : शराब दुकान में चोरी का खुलासा, मानगो का युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News : राजनगर पुलिस ने साहु कॉलोनी स्थित सरकारी शराब दुकान में शुक्रवार को हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By RAJESH SINGH | November 17, 2025 1:27 AM

राजनगर की सरकारी शराब दुकान से 14 नवंबर को हुई थी चोरी

Jamshedpur News :

राजनगर पुलिस ने साहु कॉलोनी स्थित सरकारी शराब दुकान में शुक्रवार को हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने शराब दुकान से चोरी की गयी शराब की पेटी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार युवक पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो के दाइगुट्टू का रहनेवाला है. सरायकेला के वार्ड नंबर-3 निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने सरायकेला थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व गोपनीय सूचनाओं के आधार पर मनीष कुमार श्रीवास्तव (33) को मानगो के दाइगुट्टू से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पेटी शराब बरामद कर ली. दुकान से 1,55,200 रुपये की भी चोरी हुई थी. पुलिस रुपये के बारे में पता लगा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुअनि यशवंत कुमार, पुअनि दिवाकर वर्मा एवं राजनगर थाना के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है