Jamshedpur News : रेलवे का टाटानगर से बारीगोड़ा फाटक तक चौड़ीकरण कार्य तेज, 6 झोपड़ियों को हटाया

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन से बारीगोड़ा रेलवे फाटक तक सड़क चौड़ीकरण व रेलवे के री-डेवलपमेंट के तहत तेजी से कार्य रविवार को शुरू किया गया.

By RAJESH SINGH | July 21, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन से बारीगोड़ा रेलवे फाटक तक सड़क चौड़ीकरण व रेलवे के री-डेवलपमेंट के तहत तेजी से कार्य रविवार को शुरू किया गया. रेलवे प्रशासन द्वारा फाटक के आसपास बांस-बल्लियों के सहारे बनी 5-6 झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. गोविंदपुर की ओर जाने वाली सड़क पर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया.रेलवे ने अब वहां 10-12 सीमेंट के पिलर खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों को लंबे समय से बारीगोड़ा फाटक के पास जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब चौड़ीकरण से यातायात में सुधार की उम्मीद है. रेलवे क्रॉसिंग पर रबर और सीमेंट के स्टेप लगाये जायेंगे, जिससे छोटे-बड़े वाहनों को रेल पटरी पार करने में आसानी होगी. गोविंदपुर और सलगाझुड़ी स्टेशनों को भी डेवलप किया जायेगा. थर्ड लाइन ट्रैक निर्माण में आधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. जिससे पटरियों को समतल करने में काफी मदद मिलती है. गिट्टी को पटरियों में फिल करने और ट्रैकों की जांच भी तेजी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है