Jamshedpur news. टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम ने किया पौधरोपण

नीम, गुलमोहर पीपल के 25 पेड़ लगाते हुए वाेलंटियर को पौधे की रक्षा की शपथ दिलाई गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 5, 2025 6:43 PM

Jamshedpur news.

विश्व पर्यावरण दिवस पर टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम ने “सासें हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम ” की थीम पर बागबेड़ा डीबी रोड स्थित वायरलैस मैदान में पौधरोपण कार्यक्रम किया. पौधरोपण कार्यक्रम में नीम, गुलमोहर पीपल के 25 पेड़ लगाते हुए वाेलंटियर को पौधे की रक्षा की शपथ दिलाई गयी. कार्यक्रम में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ वालंटियर शंकर प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, रितेश गुहा, डी आनंद राव, गुलशन कुमार, कंचन कुमारी, तेजीता, सरस्वती मुर्मू, पी हरी बाबू, पूरण मुखी, सागर कुमार शाह, राजेश कुमार सिंह आदि ने पौधरोपण किया. अंत में इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने सभी वॉलिंटियर्स को पौधा रक्षा करने की शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है