Jamshedpur news. पुरीहासा के रैयती परिवार उपायुक्त से मिले

कुछ लोग रैयती जमीन को करना चाहते हैं कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:43 PM

Jamshedpur news.

सुंदरनगर पुरीहासा मौजा के ग्रामीण बुधवार को रैयती जमीन को कब्जा करने की शिकायत को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों का नेतृत्व बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप कर रहे थे. ग्रामीणों की ओर से उपायुक्त को सौंपें गये मांग पत्र में कहा गया है कि मौजा पुरीहासा, खाता संख्या-187, प्लाॅट संख्या-806 व कुल रकवा 64 डिसमिल जमीन उनकी खतियान में दर्ज है, लेकिन कुछ लोग रैयती जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए मामले पर हस्तक्षेप कर उचित जांच करायी जाये और रैयतदार को न्याय दिलायी जाये. रैयतदार परिवार के सुखलाल मुर्मू, दुलाराम मुर्मू, रंजीत मुर्मू, उदय मुर्मू, राजेश मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है