Jamshedpur News : फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस की मांग पर कन्वाइ चालकों का धरना जारी

Jamshedpur News : फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बैंक से वेतन का भुगतान, बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर कन्वाइ चालकों का धरना सोमवार को भी जारी रहा.

By RAJESH SINGH | May 27, 2025 12:50 AM

Jamshedpur News :

फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बैंक से वेतन का भुगतान, बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर कन्वाइ चालकों का धरना सोमवार को भी जारी रहा. एक मार्च 2024 से चालक अपनी मांगों को लेकर टेल्को चेसिस यार्ड के समीप धरना दे रहे हैं. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद बिना फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस के चेसिस को जमशेदपुर से बाहर भेजा जा रहा है. रास्ते में हादसा होने पर पीड़ित चालकों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. चालक अब इस मामले को हाइकोर्ट में ले जायेंगे. बैठक में हरिशंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार, निर्मल सिंह, जुगल प्रसाद, भगवान सिंह, श्याम बिहारी सिंह, एन रामचंद्र राव, त्रिलोकी चौधरी, संजय केसरी, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रदीप बरुआ, ज्ञान सागर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है