Jamshedpur news. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की योजना में प्रधान सचिव ने दिया शुद्ध जलापूर्ति का निर्देश

रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से मिली पार्षद डॉक्टर कविता परमार

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 26, 2025 6:35 PM

Jamshedpur news.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में शुद्ध जल की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर को दिया है. बागबेड़ा जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार गुरुवार को रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से रांची में मिलीं. मुलाकात के दौरान उन्होंने हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा. इसमें शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में देरी, बागबेड़ा पानी टंकी क्षेत्र की दयनीय स्थिति, डिस्ट्रीब्यूशन की समस्या, मोटर की समस्या, बारिश होने पर संप में पानी घुसने की समस्या, भीडब्ल्यूएससी कमेटी की जिम्मेदारी सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से बातचीत हुई.प्रधान सचिव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के बचे काम को जल्द पूरा कराकर समस्याओं का समाधान किया जाये. बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना के बचे काम को पूरा कराने के आग्रह पर प्रधान सचिव ने फंड की अनुपलब्धता का कारण बताया. इसके लिए बागबेड़ा के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की दिशा तय की जायेगी. पार्षद डॉक्टर परमार के साथ मध्य बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उमा मुंडा, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत मुखिया राजकुमार गौड़, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है