ग्रेड रिवीजन के लिए अध्यक्ष और महामंत्री अधिकृत
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की सोमवार को हुई अहम कमेटी मीटिंग में आगामी ग्रेड रिवीजन और यूनियन के सांगठनिक विस्तार को लेकर कई निर्णय लिए गये.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में लिये गये कई निर्णय ( फ्लैग)
-3 मार्च को होगा जेएन टाटा की प्रतिमा का अनावरण
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की सोमवार को हुई कमेटी मीटिंग में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह को प्रबंधन के साथ ग्रेड रिवीजन पर बातचीत के लिए अधिकृत किया गया. वहीं यूनियन के सांगठनिक विस्तार को लेकर कई निर्णय लिये गये. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता 31 मार्च 2026 को समाप्त हो रहा है. इसे देखते हुए यूनियन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. महामंत्री आरके सिंह ने कमेटी मेंबरों को निर्देश दिया है कि वे 20 जनवरी तक शॉप फ्लोर पर जाकर कर्मचारियों से सुझाव प्राप्त करें. इन सुझावों को चार्टर ऑफ डिमांड में शामिल किया जायेगा. बैठक का संचालन अशोक उपाध्याय और प्रकाश विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एसएन सिंह ने किया. मौके पर एसएस सैनी, अजय भगत, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे.रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव :
यूनियन में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया. सहायक सचिव मनोज कुमार शर्मा और कमेटी मेंबर सैयद मुनव्वर के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हुआ है. बैठक में चिदानंद खंडई को चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी चुना गया. जबकि चार सदस्यीय सब कमेटी सदस्य में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार को चुना गया. पिछला चुनाव भी इन्हीं पदाधिकारियों की देखरेख में हुआ था.यूनियन परिसर में स्थापित होगी जेएन टाटा की प्रतिमा :
आगामी 3 मार्च को जमशेदजी नसरवान टाटा की जयंती पर यूनियन परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. यूनियन के प्रवेश गेट के समीप पार्किंग को तोड़कर प्रतिमा लगायी जायेगी. टाटा मोटर्स पुणे प्लांट के कर्मचारियों ने पुणे में प्रतिमा के लिए 1100 रुपये का सहयोग किया था, जबकि जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारी स्वेच्छा से 1101 रुपये का अंशदान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
