Jamshedpur news. मानगो में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई

अब तक 100 से अधिक लाभुकों ने आवेदन किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 15, 2025 8:30 PM

Jamshedpur news.

मानगो नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई कर दी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए मानगो नगर निगम में आवेदन लिए जा रहे हैं. वैसे अर्हता प्राप्त लाभुक, जिनका अपना नगर निगम क्षेत्र या पूरे देश में कहीं पर पक्का मकान नहीं हो, वार्षिक आय तीन लाख से कम हो, रजिस्ट्री जमीन हो, वैसे लाभुक मानगो नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना कोषांग पहुंचकर अपना आवेदन दे सकते हैं. सरकार की ओर से आवास बनाने के लिए दो लाख 25 हजार रुपये का अनुदान राशि दी जायेगी. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक निशांत कुमार के नेतृत्व में लोगों को योजना से लाभान्वित करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार, पंपलेट से किया जा रहा है. अब तक 100 से अधिक लाभुकों ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है