प्रभात खबर ऑफिस पहुंचे स्टूडेंट्स, जाना कैसे तैयार होता है अखबार?
विद्या निकेतन हल्दीपोखर के विद्यार्थी मंगलवार को प्रभात खबर जमशेदपुर कार्यालय पहुंचे. उन्हें अखबार तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी.
जमशेदपुर-हल्दीपोखर के प्लस टू राजकीयकृत विद्या निकेतन उच्च विद्यालय के बच्चों ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के तहत मंगलवार को प्रभात खबर जमशेदपुर के कार्यालय का दौरा किया. इसके तहत कक्षा 9वीं और 11वीं के लगभग 15 छात्र-छात्राओं ने दैनिक अखबार के काम-काज को जाना.
स्कूल के बच्चों को संपादकीय, विज्ञापन, आईटी और प्रसार विभाग के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने अखबार तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को जाना.
अखबार तैयार करने को लेकर बच्चों ने कई सवाल किए, जिसके बारे में उन्हें जानकारी दी गयी. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने उन्हें अखबार के बारे में अहम जानकारियां दीं.
दीपक सिंह और विजय ने आईटी और अखबार के ले-आउट के बारे में बताया. बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक मानस रंजन पात्रो, रीतेश कुमार और नीतू शर्मा थे.
ये भी पढे़ं: Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाएं भरेंगी आत्मनिर्भरता की नयी उड़ान, रांची डीसी का ये है प्लान
