Jamshedpur news. मानगो : फायरिंग मामले में फरार विकास तिवारी गिरोह के दो सदस्य के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

फरवरी 2024 में मानगो दाइगुट्टू ने विकास तिवारी व उनके सहयोगियों ने पड़ोसी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 23, 2025 8:25 PM

Jamshedpur news.

मानगो दाइगुट्टू में फायरिंग के मामले में फरार शातिर बदमाश विकास तिवारी के चचेरे भाई अतुल तिवारी और सहयोगी रोहन दास के घर में पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया. पुलिस दोनों के घर के अलावा आस पास में भी इश्तेहार चस्पा किया. वही घरवालों को बताया कि एक माह के अंदर अगर वे सरेंडर नहीं करते हैं. तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के अनुसार फरवरी 2024 में मानगो दाइगुट्टू ने विकास तिवारी व उनके सहयोगियों ने पड़ोसी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में विकास तिवारी जेल में हैं. उक्त केस में अतुल तिवारी और रोहन दास फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है