Jamshedpur News : झामुमो जमशेदपुर महानगर कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदारों का चेहरा आज आयेगा सामने

Jamshedpur News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महानगर कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद को लेकर कई नेता भीतर ही भीतर समर्थन जुटाने में लगे हैं.

By RAJESH SINGH | April 5, 2025 7:22 PM

कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सेवा सदन में झामुमो की बैठक आज

Jamshedpur News :

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महानगर कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद को लेकर कई नेता भीतर ही भीतर समर्थन जुटाने में लगे हैं. अध्यक्ष पद के लिए बबन राय, महावीर मुर्मू, प्रह्लाद लोहरा सहित लगभग दस नेताओं के नाम चर्चा में हैं. इससे स्पष्ट है कि दावेदारों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. झामुमो जिला संयोजक मंडल के प्रमुख बाघराय मार्डी ने जानकारी दी कि रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे कदमा उलियान में मानगो नगर, जुगसलाई नगर, चाकुलिया नगर एवं जमशेदपुर नगर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक होगी. इस बैठक का उद्देश्य अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करना है.

प्रस्तावित नामों की एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय समिति को भेजी जायेगी. उसके बाद केंद्रीय समिति ही अंतिम निर्णय लेगी. श्री मार्डी ने यह भी बताया कि जिले की सभी नगर एवं प्रखंड कमेटियों की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा पदाधिकारियों की घोषणा भी कर दी गयी है. हालांकि प्रस्तावक और समर्थक से संबंधित दस्तावेज अब तक जिला संयोजक मंडली को नहीं सौंपे गये हैं. रविवार को ये सभी दस्तावेज एकत्र कर केंद्रीय समिति को भेजे जायेंगे. जमशेदपुर महानगर कमेटी के पदाधिकारी चुनाव से चयनित होंगे या मनोनयन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है