Jamshedpur news. विधि शाखा में लंबित सभी मामलों का निष्पादन तय समय सीमा में सुनिश्चित हो : डीडीसी
डीडीसी ने की विधि शाखा एवं सामान्य शाखा के कार्यों की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Jamshedpur news.
जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार विधि शाखा एवं सामान्य शाखा के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में लंबित प्रकरणों की स्थिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई, कार्मिक व्यवस्था एवं पंजी-संचिकाओं के संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने विधि शाखा में लंबित सभी मामलों का निष्पादन तय समय सीमा में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने न्यायालय वाद से संबंधित मामलों को कंप्यूटर में फीड करने और पीआइएल, रिट, अवमानना आदि मामलों की फाइलें अलग-अलग रखने को कहा तथा कार्यों को अनुशासित ढंग से निष्पादित करने के निर्देश दिये.सामान्य शाखा की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, स्टॉक रजिस्टर सहित सभी रिकॉर्ड को नियमावली के अनुरूप संधारित करें. सरकार स्तर पर भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों को समय से भेजा जाये, ताकि जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में गति बनी रहे. डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से विभागीय समन्वय बनाए रखने, कार्यों में पारदर्शिता लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में संबंधित शाखा के प्रभारी चंद्रजीत सिंह व कर्मचारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है